कनिमोझी ने अपने पिता और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि से कहा था यदि उन्होंने मारन को मंत्री बनने से नहीं रोका तो वे आत्महत्या कर लेंगी। कनिमोझी के बारे में यह जानकारी नीरा राडिया ने सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष तरुण दास को दी थी।
कनिमोझी, राजा को मंत्री बनवाना चाहती थी। पत्रिका आउटलुक में जारी हुए राडिया के 800 नए टेप्स में यह खुलासा हुआ है। इनमें से कुछ की ही ट्रांसक्रिप्ट तैयार की जा सकी है। इससे पहले 140 टेप्स जारी हो चुके हैं। सत्ता की दलाली में मुख्य किरदार निभाने वाली नीरा राडिया ने दूसरी यूपीए सरकार के मंत्रिमंडल गठन में मीडिया का मनचाहा उपयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें